spot_img

*गेवरा स्टेशन तक यात्री ट्रेन चलाये जाने के लिये तथा ट्रेन आने में लेटलतीफी को सही समय पर लाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने डी आर एम को दिया आवेदन पत्र*

Must Read

ज्ञात हो कि कोरोना काल से ही कई यात्री ट्रेनों की संचालन को बंद किया गया था जिसमे गेवरा स्टेशन तक चलने वाले यात्री ट्रेनें भी शामिल है चूंकि अब कोरोना काल को समाप्त हुए दो साल बीत चुके है लेकिन अभी तक गेवरा स्टेशन तक ट्रेनों को चालू नही किया गया है जबकि कई ट्रेनों को कोरबा स्टेशन से चालू किया जा चुका है अन्यत्र चालू भी किया जा चुका है। जबकि माल गाड़ी लगातार धड़ल्ले से चल रही है। इस स्टेशन तक यात्री ट्रेनों के अवा-जाहि बंद होने के कारण कोरबा पश्चिम के समस्त यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस छेत्र में कुसमुंडा, गेवरा, दीपक , हरदी बाजार, बांकी मोंगरा, के साथ साथ कई छोटे बड़े गांव भी शामिल है जहाँ के नागरिको को असुविधा की सामना करना पड़ता है।पूर्व में भी अन्य राजनीतिक संगठनों , सामाजिक संगठनों ने छेत्र के लोगो के साथ आंदोलन कर चुके है।
आप के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने प्रेस जारी कर कहा कि लोगो की भारी परेशानी हो रही है लेकिन रेल प्रशासन को किसी भी प्रकार की कोई चिंता नही है।हमने अभी डी आर एम को रेल चलाने की मांग को लेकर चिठ्ठी दी है 20/09/22 तक मांग पूरी नही होने पर आम आदमी पार्टी आम नागरिकों के साथ मिल कर वृहद रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
आज रेल्वे प्रबंधक को ज्ञापन देने के दौरान आम अदमी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष मनोज राज, जिला कमेटी के सदस्य अब्दुल नफीस खान, रामपुर विधानसभा के अध्यक्ष आत्माराम मंनेवार, के साथ मृणाल सरकार, आफताब कुरैशी, नरेश वासु, लंबोदर भट्ट सामिल थे।

- Advertisement -

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

हत्या कर फेंक दी गई युवक की लाश,गांव में फैली सनसनी

Acn18.com/प्रदेश के सक्ती जिले में डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम घिवरा के खेत में एक युवक की लाश मिली...

More Articles Like This

- Advertisement -