ACN18.COM कोरबा /जिला अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड संचालक के लिए एक हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक सिरदर्द बनी हुई है। एक तो ऐसा किराया नहीं मिल रहा है और ऊपर से सुरक्षा का टेंशन। नंबर से गुजरने पर मान लिया गया है कि यह लावारिस है। अब इस बारे में रामपुर पुलिस को सूचना दी गई है।
कोरबा के सरकारी जिला अस्पताल के सामने वाहन स्टैंड संचालित किया जा रहा है। जीवनदीप समिति के जरिए इसका ठेका देने की व्यवस्था की गई हैं। सामान्य तौर पर जिला अस्पताल में उपचार और अन्य कारणों से आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को स्टैंड में पार्क करते हैं। यहां पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि गाड़ियों पर किसी की बुरी नजर ना लगे। खबर के अनुसार काफी समय पहले यहां पर पहुंचे एक व्यक्ति ने लाल रंग की पैशन प्रो बाइक खड़ी की और उसके बाद से आया ही नहीं। स्टैंड के कर्मचारी शंकर शुक्ला ने बताया कि हो सकता है कि व्यक्ति इस बारे में भूल गया हो। अब इस गाड़ी को यहां पर खड़े हुए डेढ़ वर्ष का समय पूरा हो रहा है। ऐसे में हमारे सामने परेशानियां हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस बाइक के दोनों तरफ रजिस्ट्रेशन नंबर आधा अधूरा है । देखने से लगता है कि गाड़ी कहीं पर चोट खाई हुई है या फिर चोरी करने के बाद इसका उपयोग किया जा रहा था। इस बला से छुटकारा पाने के लिए स्टैंड के संचालक में रामपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी हैं। मांग की जा रही है कि इस वाहन को लावारिस मानते हुए पुलिस इसे अपनी सुपुर्दगी में ले ताकि अगली कार्रवाई हो सके।