spot_img

शादी के घर में चोरों ने बोला धावा, नशीली दवा छिड़ककर कर ली लाखो की चोरी, पुलिस कर रही मामले की जांच

Must Read

Acn18.com/उरगा थानांतर्गत भिलाईखुर्द गांव में संजय पटेल नामक व्यक्ति के घर नई नवेली दुल्हन आने की खुशियों पर ग्रहण लगाते हुए अज्ञात चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। शादी समारोह के दौरान हुए थकवाट को मिटाने पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घर के सदस्य सुबह करीब पांच बजे उठे तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली जिसकी बाद पुलिस को सूचना दी गई। घर के सदस्यों ने बताया,कि सात मई से उनके घर पर शादी समारोह की शुरुआत हुई थी और बीती रात ही नई बहु को घर लाया गया था। देर रात जागने के बाद सभी गहरी नींद में सोए हुए थे तभी चोर दबे पांव घर के भीतर घुसे और चार मोबाईल,चांदी के पायल सहित अन्य जेवरात व अलमारी के लाॅकर को तोड़कर नकदी रकम की चोरी कर ली। चोरों ने कुल मिलाकर एक लाख के माल पर हाथ साफ किया है। घर वालों ने यह भी बताया,कि सुबह जब वे उठे तब उनके आंखो में जलन और सिर में दर्द हो रहा था। इस लिहाज से नशीली दवा छीड़ककर वारदात को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कांग्रेस नेता कि मौत के बाद सियासी बवाल, मृतल के शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी शामिल,टी आई...

कॉंग्रेस नेता की मौत के बाद सियासी बवाल जारी। मृतक के शव यात्रा को नेशनल हाईवे पर रख कर...

More Articles Like This

- Advertisement -