Acn18.com/विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल और महापौर कंचन जयसवाल ,,के नेतृत्व मे ,,चिरमिरी नगर पालिक निगम के द्वारा चिरमिरी में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं इस दिशा में कई कार्य प्रगति पर है कुछ ऐसे कार्य है जिनके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा जिसमें एक है पंचवटी पहाड़ पर रास्ता निर्माण स्टेशन की नवीन सड़क निर्माण और चौपाटी निर्माण भारत गैस के सामने रोड चौड़ीकरण परन्तु कुछ लोग विकास में बाधक है जो नहीं चाहते कि हमारा शहर विकसित न हो और आगे बढ़े इसलिए विकास कार्यों में आए दिन बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि नवनिर्मित चौपाटी में एसईसीएल की जमीन बताकर कार्य रोकने की साजिश चल रही है वैसे पूरे चिरमिरी के अधिकांश भाग पर एसईसीएल का कब्जा है परंतु इसका यह मतलब नहीं कि शहर को विकास से रोका जाए और विकास ना होने दिया जाए जहां से कोयला निकल चुका है वहां पर निश्चित रूप से शहरवासियों के लिए नए-नए कार्य होना आवश्यक है और अगर इस कार्य में कोई बाधक बनेगा तो संपूर्ण कांग्रेस पार्टी और उसके जनप्रतिनिधि मिलकर उसका पुरजोर विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा सिर्फ चिरमिरी का कोयला निकालने से चिरमिरी का विकास नहीं होगा नहीं फेसबुक चिंता करने से चिरमिरी का विकास होगा दुर्भाग्य है कि इस विषय पर अन्य राजनीतिक दल और विधायक बनने का सपना देखने वाले चिरमिरी के सभी नेता अभी तक मौन है जबकि उन्हें भी यही राजनीति करनी है! जब शहर ही नहीं रहेगा तो राजनीति कहां करेंगे!
चिरमिरी के विकास में बाधा डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन : शिवांश जैन
More Articles Like This
- Advertisement -