spot_img

नकल ने छीनी सांसें: परीक्षा में चीटिंग करते पकड़ी गई छात्रा, हताश होकर लगा ली फांसी

Must Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BSC की परीक्षा के दौरान छात्रा नकल करते पकड़ी गई थी. इसके बाद कॉलेज स्टाफ ने माफिनामा लिखवाने के बाद छात्रा (female student) को छोड़ दिया. घटना से परेशान छात्रा ने घर से बाहर जाकर गनियारी रोड के किनारे फांसी (suicide) लगा ली. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.मुंगेली जिले पथरिया क्षेत्र के गंगाद्वारी में रहने वाली नेहा टंडन बिलासपुर के शासकीय जमुना प्रसाद महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड इयर की छात्रा थी. वह बड़ी बहन नीतू टंडन और भाई आकाश के साथ चंदेला नगर में अपने बड़े पापा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी.बुधवार को परीक्षा के दौरान स्टाफ ने छात्रा को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया. इसकी जानकारी कालेज प्रबंधन को दी गई. कालेज प्रबंधन ने माफीनामा लिखवाने के बाद छात्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.इस घटना से परेशान छात्रा कॉलेज से लौटने के बाद गुमसुम रही. छात्रा भाई-बहन को बिना बताए घर से निकल गई. दूसरे दिन सकरी क्षेत्र के भरनी में युवती की लाश फांसी पर झूलते देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नेहा के परिजनों को सूचना दी और मामले की जांच कर रही है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार, इस डिजिटल तकनीक से इलाज की गुणवत्ता में हो रहा सुधार

  Acn18.comरायपुर/  छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़- एनसीडी) जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ , कैंसर के...

More Articles Like This

- Advertisement -