spot_img

विधानसभा का बजट सत्र:विधायक ने कहा- पिस्टल लायसेंस के लिए मुझसे 5 लाख की रिश्वत मांगी, सदन में जमकर हंगामा

Must Read

acn18.com रायपुर/ विधानसभा में बजट सत्र का प्रश्नकाल आज मंगलवार को हुआ। इस दौरान स्कूल शिक्षा, स्कूल भवनों, गांवों के विकास जैसे कई मुद्दे उठे। दैनिक वेतन भोगियों के नियमितिकरण के मामले में गड़बड़ी के मामले में आदिम जाति विकास मंत्री ने सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया। बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालात ये हैं कि मुझसे ही पिस्टल लायसेंस के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा, नारेबाजी हुई।

- Advertisement -

शिक्षा व्यवस्था, जर्जर स्कूल भवनों का मुद्दा उठा

विधानसभा में उठा जर्जर स्कूलों का मसला उठा। विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल और विधायक चंदन कश्यप ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर सवाल उठाए। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के आहाता विहीन स्कूलों को लेकर सवाल उठाए। जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा- प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी स्कूलों के जर्जर भवनों का मरम्मतीकरण अगले शिक्षा सत्र से पहले हो जाएगा इस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- पूरा स्कूल शिक्षा विभाग जर्जर हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा- 15 सालों में स्कूली शिक्षा का जो बेड़ा गर्क किया है, उसे हम ठीक कर रहे हैं। विधायक अमितेष शुक्ल ने छात्रावास निर्माण में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।

बिलासपुर के कॉलेज का मामला

विधायक शैलेश पांडेय ने एक कॉलेज के मैदान को बेचने पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में जेपी वर्मा कॉलेज का मैदान कैसे गायब हो गया। ट्रस्ट मैदान बेच रहा है जबकि यह जमीन दान की है। राजस्व मंत्री ने कहा ट्रस्टियों ने जमीन बेची नहीं। जो जमीन दान की है वो अलग है और जिसे बेचने की बात है उसे दान नहीं किया गया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि हाईकोर्ट में यह मामला चल रहा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं-नेताओं पर अपराध दर्ज करने के मामले में हंगामा

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे अपराधिक मामलों को उठाया। उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताई। इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी। कवर्धा में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इसके बाद पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी बीजेपी के विधायक आसंदी के सामने नारेबाजी कर रहे हैं।

मरकाम ने अपनी ही सरकार को घेरा था

सोमवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपनी ही सरकार को घेरा था। उन्होंने डीएमएफ फंड में बंदरबांट करने का आरोप लगाया था। इस पर बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सदन में पीसीसी चीफ के द्वारा प्रश्न उठाए गए। भ्रष्टाचार में डीएमएफ का फंड जा रहा है। अभी तक हम बोल रहे थे अब सत्ता पक्ष के विधायक कह रहे हैं। सरकार को इसे गंभीरता से समझना चाहिए। अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सीवरेज मौत मामले में कौशिक ने कहा कि सीवरेज में एक बच्चा गिर गया और उसकी मौत हो गई। बात आसंदी के सामने रखी गई और मुआवजे की मांग की गई है. इसमें लापरवाही हुई है। जिस पर धरमलाल कौशिक ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं उन्होंने भाजपा के विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि हितग्राहियों के साथ विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सोई हुई सरकार है तो उन्हें जगाने का प्रयास करेंगे।

नरपत सिंह राजपुरोहित ने लंबी दूरी तर साइकिल चलाने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, यात्रा के दौरान लगाए 93,000 पौधे

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -