spot_img

बोर्ड परिक्षाओं का हुआ आगाज : पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा हुई आयोजित

Must Read

acn18.com सक्ती/ एक मार्च से पूरे प्रदेश में बोर्ड परिक्षाओं की शुरुआत हो गई है। पहले दिन कक्षा 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। प्रशासन के चाक चैबंद व्यवस्था के बीच विद्याार्थियों ने पहला पर्चा हल किया। सक्ती जिले में पांच केंद्रो को अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है जहां उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार दौरा किया गया।

- Advertisement -

साल भर पढ़ाई लिखाई करने के बाद विद्यार्थियों के लिए इम्तिहान की घड़ी आ गई है। एक मार्च से पूरे छत्तीसगढ़ में बोर्ड की परिक्षाओं की शुरुआत हो गई है। परीक्षा को लेकर छात्रों ने काफी पहले से तैयार कर रखी थी यही वजह है,कि सवालों को हर में करने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। सभी जिलों की तरह सक्ती जिले में भी परिक्षाओं को लेकर छात्र काफी गंभीर नजर आए। पहले दिन कक्षा 12वीं की हिंदी परिक्षा आयोजित की गई जहां आसान सवाल आने से छात्रों के चेहरे खिले हुए नजर आए। प्रशासन की चाक चैबंद व्यवस्था के बीच पहली विषय की परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करा ली गई। नकल प्रकरणों के कारण जिले के पांच केंद्रो को अतिसंवेदलशील परीक्षा केंद्रो की श्रेणी में रखा गया था जहां परीक्षा के दौरान लगातार उड़नदस्ता की टीम दौरा कर रही थी। कोरोना काल के बाद इस जिले में परीक्षा केंद्रो में कटौती की गई थी।

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तेजी से जारी है सड़कों के डामरीकरण का कार्य

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के करण धार एवं समाज प्रमुख या उनके प्रतिनिधि तथा समर्थन पत्र के माध्यम से चुनाव में भाग लिए

acn18.com/   1.श्री हरबंस सिंह मिरी प्रदेश अध्यक्ष कंवर आदिवासी समाज 1. श्री लखन राजवाड़े प्रदेश अध्यक्ष राजवाड़े समाज 3.श्री युवराज सिन्हा...

More Articles Like This

- Advertisement -