acn18.com बिलासपुर /छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसे में कोचिंग टीचर की मौत हो गई। दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, एक युवती भी घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार कोचिंग टीचर दोस्तों के साथ अपने किसी दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार को सामने से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी के पास की है।
जानकारी के अनुसार हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम अमसेना निवासी अभिषेक चौबे (26) कोचिंग टीचर मंगला चौक स्थित भारती कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। कोटा में रविवार को उनके किसी दोस्त की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए अभिषेक, अपने दोस्त मुकेश, उनकी पत्नी पल्लवी, नेहा परिहार और भानुप्रताप मानिकपुरी के साथ कोटा गए थे। सभी एक ही कार में सवार थे और शादी समारोह के बाद तड़के करीब 2.30 बजे बिलासपुर लौट रहे थे।
राधिका वॉटर पार्क के पास हुआ हादसा
उनकी कार गनियारी-नेवरा के पास राधिका वॉटर पार्क के पास पहुंची ही थी, तभी करीब 3 बजे सामने से आ रही किसी चार पहिया वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दिया, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में है भर्ती
इस हादसे में मुकेश, पल्लवी और भानुप्रताप मानिकपुरी गंभीर रूप से घायल हैं। वहा से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस और संजीवनी 108 को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने सभी को सिम्स पहुंचाया, जहां से मुकेश और पल्लवी को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, भानुप्रताप सिम्स के आईसीयू में भर्ती है।
बोलने की हालत में नहीं है नेहा
इस घटना में नेहा परिहार भी घायल हैं, पर उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। लिहाजा, प्राथमिक उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। नेहा बदहवाश है और रो-रोकर उसका बुरा हाल है। इसके चलते पुलिस को इस हादसे में घायल बाकी लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।