acn18.com कोरबा /दिवाली के मद्देनजर कोरबा का पटाखा बाजार सज चुका है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दुकानों की संख्या में कमी आई है। पिछले वर्ष जहां 138 दुकानों लगी थी वहीं इस वर्ष 124 दुकानें लगी है। पिछले दो दिनों से बारिश होने के कारण पटाखा कारोबारियों में बेहतर व्यवसाय होने की उम्मीद कम थी लेकिन मौसम खुलने के साथ ही उन्हें उम्मीद है,कि हमेशा की तरह इस बार भी पटाखा का कारोबार बेहतर होगा।
दीपोत्सव का पर्व नजदीक है। साल के सबसे बड़े पर्व को लेकर कोरबा का बाजार पूरी तरह से सज चुका है। दुकानदार इस साल बेहतर कारोबार होने की उम्मीद लगाए हुए है। हर तरह के व्यवसाय के साथ ही पटाखा कारोबारी भी दिवाली के मद्देनजर अपनी दुकान सजाकर बैठ गए है। दिवाली के पर्व में पटाखों का काफी महत्व होता है। मां लक्ष्मी की पूजा पाठ करने बाद पटाखे फोड़कर इस पर्व को मनाया जाता है।
प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम के मैदान में हर साल की तरह इस साल भी पटाखों का बाजार सज गया है। अलग अलग वेरायटी के पटाखें यहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। चायनीज पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। दुकानदारों को केवल ईको फ्रेंडली पटाखों की बिक्री करने को कहा गया है। इस साल स्टेडियम में पटाखा दुकानों की संख्या कम कर दी गई है। पिछले साल जहां 138 दुकानें लगी थी वहीं इस साल 124 दुकानें ही लगी है।दुकानदार भी बेहतर कारोबार को लेकर ग्राहकों की राह तक रहे है।
पटाखा बाजार में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए अलग अलग तरह के पटाखों का भंडारण किया गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजामात किये गए है। दुकानदारों को पूरी उम्मीद है,कि इस साल पटाखों का बेहतर कारोबार होगा।