acn18.com महासमुंद / नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त महासमुंद जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सायबर सेल और कोमाखान पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ा गया है जिसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का पुराना खिलाड़ी है,जो लाखों का माल बेच चुका है।
नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर युवओं के नसों में जहर घोलने का काम करने वाले एक आरोपी को महासमुंद जिले की पुलिस ने पकड़ा है जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की जप्ती बनाई है। आरोपी का नाम शेखर मेहेर है जो इस अवैध कारोबार का पुराना खिलाड़ी है। आरोपी की गिरफ्तारी एनएच 353 से हुई है। सायबर सेल और कोमाखान पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया,कि आरोपी अब तक 50 लाख रुपए से भी अधिक की नशीली दवा बेच चुका है।
पुलिस ने यह भी बताया,कि मामले में और भी आरोपियों की संलिप्तता हो सकती है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जल्द इस मामले से जुड़े अन्य अपराधी पकड़ में आ जाएंगे।
IPS ट्रांसफर:रायपुर के IG ओपी पाल हटाए गए, बीएन मीणा को मिली जिम्मेदारी, 3 महीने पहले ही हुआ था ट्रांसफर