ACN18.COM रायपुर/ अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे के एक दिन बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी सक्रिय हो गई है। सरकार ने दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में एक हेल्पलाइन बना दिया है। यहां रेजिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्र से उनके मोबाइल नंबर 9997060999 और छत्तीसगढ़ सदन के हेल्पलाइन नंबर 01146156000 पर फोन कर मदद मांगी जा सकती है।
हेल्पलाइन के प्रभारी गणेश मिश्र ने बताया, रायगढ़ के पुसौर के एक परिवार ने संपर्क किया था। वे लोग गुफा से करीब 6 किलोमीटर दूर रोके गए हैं। उस परिवार में सात लोग हैं। सभी सुरक्षित हैं। कोई चिंता की बात नहीं है। उनकी चिंता यह है कि यात्रा कब शुरू होगी और वे लोग बाबा अमरनाथ के दर्शन कर पाएंगे अथवा नहीं। उन्हें वहीं रुककर यात्रा प्रशासन और सेना से मिले अगले संदेशों का इंतजार करने को कहा गया है।
अंबिकापुर के एक परिवार का भी पता चला है, उन लोगों ने हादसे के बाद जम्मू का रुख कर लिया है। यह परिवार माता वैष्णो देवी की यात्रा कर वापस लौट आएगा। इधर अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बना हुआ है। प्रदेश से गए सभी यात्रियों का पता लगाकर उनको सुरक्षित रखने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल अभी तक प्रदेश के किसी यात्री के साथ अनहोनी की खबर नहीं है।