ACN18.COM कोरबा। सूरजपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में महिला के साथ घटित घटनाक्रम को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलनरत है. सड़कों पर और सोशल मीडिया में इसे पीड़ित महिला के साथ मुख्यमंत्री का दुर्व्यवहार बताकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आरोप लगाते हुए कोरबा भाजपा महिला मोर्चा ने जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
कोरबा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी ने बताया कि, प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, सूरजपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिस प्रकार भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया, वह निंदनीय है. और विरोध स्वरूप आज पुतला दहन किया जा रहा है.
भाजपा महिला मोर्चा के इस पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आयी. ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल तैनात था. पुतला दहन का प्रयास कर रहीं महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. झूमा- झटकी और नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक पुतला छिनने में पुलिस कामयाब रही. लेकिन तैयारी में आई महिला मोर्चा ने पुलिस को चकमा देते हुए दूसरा पुतला दहन करने में सफलता प्राप्त की.
भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रभारी ज्योति पांडे ने बताया कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों हेलीकाप्टर से प्रदेश भर में दौरा कर झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं.सूरजपुर के भेंट- मुलाकात में एक बहन अपनी शिकायत लेकर पहुँची तो उनकी शिकायत सुनने के बजाए उल्टे शिकायतकर्ता महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.जिससे यह साबित हो गया कि कांग्रेसियों के मन में महिलाओं के प्रति कोई संवेदना, कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने कहा कि जबकि, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने नारा दिया है ” नारी हूँ लड़ सकती हूँ…” लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसकी धज्जीयां उड़ा रहे हैं । महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता ज्योति वर्मा ने कहा कि, कांग्रेस एवं कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस घटना से असली चरित्र सामने आ गया है। इस घटना की भाजपा महिला मोर्चा की बहनें घोर निंदा करती हैं.
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी, संजू देवी सिंह राजपूत, श्रीमती मंजू सिंह, ज्योति वर्मा, बुधवारा देवांगन, स्वाति सोनी, ज्योति पांडे हरदी बाजार सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित थीं.
दुकान का ताला तोड़ते रंगे हाथो पकड़े गए दो आरोपी , देर रात पुलिस ने की कार्रवाई