ACN18.COM कोरबा/नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 35 रामपुर में कई प्रकार की समस्याओं से लोगों का सामना लंबे समय से हो रहा है। इस बार भी लोगों के सामने काफी समस्याएं मौजूद हैं । लोगों का आरोप है कि नगर निगम बनने के बाद से यहां के सभी पार्षदों ने उनके साथ झूठफरेब का व्यवहार किया है।
विभिन्न क्षेत्रों की समस्या जानने की श्रंखला के अंतर्गत ग्रैंड एसीएन न्यूज़ की टीम रामपुर क्षेत्र में पहुंचे। यहां के लोगों से मिलकर समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। अवसर मिला तो लोगों ने भी दिक्कतों को उजागर करने में कसर बाकी नहीं रखी। इस इलाके के तालाब को लेकर बताया गया कि कई वर्षों से यह बेहद बदहाल हैं इसे ठीक करने के वादे किए गए हैं लेकिन हुआ कुछ नहीं।इस इलाके में गंदे पानी के बहने के लिए केवल रास्ते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर नालियों की व्यवस्था नहीं गई है। लोग इस बात पर काफी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि हमने जिसे भी पार्षद बनाया उसने किया कुछ नहीं।
यह बात अलग है कि इस इलाके की समस्याओं को जानने के लिए अलग-अलग मौके पर नगर निगम के जनप्रतिनिधि पहुंचते रहे हैं। उनकी ओर से भी लोगों को भरोसा दिया गया की समस्याएं जल्दी ठीक होंगी। यहां के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि समस्या हल होने वाला दिन आखिर कितने वर्ष के बाद आएगा
मई में नौतपा दिखाएगा अपना असर:अप्रैल के अंतिम दिन पारा 45 डिग्री के पार