spot_img

मई में नौतपा दिखाएगा अपना असर:अप्रैल के अंतिम दिन पारा 45 डिग्री के पार

Must Read

ACN18.COM कोरबा/बीते कई सालों की तुलना में अप्रैल का महीना अधिक गर्म रहा। माह के पहले ही दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था। उसके बाद महीने में हर दिन 42-43 डिग्री सेल्सियस पर तपता रहा।यही नहीं अंतिम दिन अर्थात 30 अप्रैल को सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। इसके चलते दोपहर में बाहर निकलने वाले लोगों को तेज धूप में झुलसना पड़ा। शनिवार को धूप बहुत तेज थी।

- Advertisement -

इधर मौसम विभाग के लखनपुर कटघोरा स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार कोरबा जिला का अधिकतम तापमान शनिवार को 43 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह होने के साथ ही तापमान घंटे दर घंटे बढ़ता गया, जो 4 बजे के बाद कम होना शुरू हुआ। गर्म हवाओं के कारण लू का अहसास होता रहा। मई माह के भी हीट वेव के प्रभाव से दूर रहने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर है और एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों में देखा जा सकता है।

जिसके प्रभाव से कोरबा समेत प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है। मई में पूरा प्रदेश हीट वेव के प्रभाव में रहेगा। राहत इस बात की है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मई में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक नहीं पहुंचेगा।

इससे यह संभावना बनी हुई है कि 25 मई से शुरू होने वाला नौतपा तपेगा या राहत देगा। अप्रैल में पड़ी गर्मी को देखते हुए यह संभावना बढ़ गई थी कि मई व जून का महीना भी जमकर तपेगा, लेकिन आसमान में बनने वाले हल्के बादलों के कारण मई की शुरुआत में तापमान कम रहने की उम्मीद है।

परिजन नहीं थे विवाह के लिए सहमत, प्रेमी जोड़े ने किया खुदकुशी का प्रयास

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -