spot_img

किराना दुकान की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, मां-बेटी समेत 4 गिरफ्तार

Must Read

 Acn18.com/ पेंड्रा के कोटमी चौकी अंतर्गत ग्राम पथर्रा बस स्टैंड पर एक किराना दुकान की आड़ में चल रहे गांजा बिक्री के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर की सूचना पर कोटमी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम ने दबिश देकर चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

- Advertisement -

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना सीमा गुप्ता, उसकी बेटी रेणु गुप्ता, बेटा हिमांशु गुप्ता और सहयोगी अथर गिरी उर्फ अजय शामिल हैं। सभी ग्राम पथर्रा के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 8.470 किलोग्राम गांजा, 59,190 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 1,68,890 रुपये आंकी गई है।
जांच में खुलासा हुआ है कि सीमा गुप्ता पिछले 10 वर्षों से अवैध कब्जे पर रहकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी। उस पर पहले भी अवैध शराब तस्करी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। गांजा बिक्री से अर्जित धन से उसने पक्का मकान और महंगी मोटरसाइकिलें खरीदी थीं। पूछताछ में पता चला है कि गांजा आपूर्ति नेटवर्क में सीमा का बड़ा बेटा अविनाश गुप्ता उर्फ शानू, छोटा बेटा हिमांशु, भांजा अथर गिरी और सहयोगी महेंद्र गिरी उर्फ मधुर भी शामिल थे। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
जिला पुलिस ने आमजन से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सूचना देने के लिए केंद्र सरकार की मानस नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर संपर्क करने की अपील की है, जिसमें सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोयला लेवी घोटाला: रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, शर्तों के साथ राहत

रायपुर। कोयला लेवी घोटाले में आरोपी निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के लिए राहत भरी...

More Articles Like This

- Advertisement -