Acn18.com/ कोरबा के झोराघाट पिकनिक स्पॉट पर हर रविवार की तरह इस रविवार भी लगभग 10 हजार से अधिक लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। हालांकि, पिकनिक स्पॉट पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने और जोर-जोर से शोरगुल मचाने की शिकायतें मिलीं, जिससे परिवार के साथ आए लोगों को परेशानी हो रही थी।
पिछले सप्ताह भी इस तरह की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी अपनी टीम के साथ तत्काल पिकनिक स्पॉट पर कार्रवाई करने पहुंचे। पुलिस ने मनचले लड़कों व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए, बिना नंबर प्लेट वाले और साइलेंसर के माध्यम से अत्यधिक शोरगुल करने वाले 21 दोपहिया वाहनों को जब्त कर उन्हें हिरासत में लिया। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।