spot_img

पुलिस अधिकारी आधी उम्र की लड़कियों के साथ बनाता है रील इंस्पेक्टर शर्मा की हरकत हो रही है, वायरल देखिए वीडियो

Must Read

Acn18.com/ अपने से आधी उम्र की लड़कियों संग रील बनाने के शौकीन पुलिस अधिकारी का वीडियो हो रहा वायरल

- Advertisement -

सक्ति में पदस्थ निरीक्षक वाई एन शर्मा छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (एसपी सक्ती) के स्टेनो के पद पर कार्यरत है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जब से सक्ती जिला का प्रभार संभाला है नशे और जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही और पुलिसिंग में कसावट नजर आई है। जिनके द्वारा यातायात जागरूकता के विभिन्न अभियान चलाकर लोगों में जन जागरूकता फैलाई जा रही है। किन्तु दिया तले अंधेरे को चरितार्थ करते हुऐ उनके ही कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत निरीक्षक वाई एन शर्मा द्वारा सोशल मीडिया में ट्रैफिक नियमों को लेकर कई वीडियो डाले।गए है। जिसमे वो वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का संदेश देते नजर आ रहे है, साथ ही खुद वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए वीडियो भी बना रहें है। यदि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना यातायात नियमों में है तो कही ना कही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करना/रील बनाना भी यातायात नियमों का खुला उल्लघंन है। ऐसी कई रील इनके द्वारा सोशल मीडिया में डालीजा चुकी है जिनमे से कुछ चुनिंदा वीडियो हमे भी मिले है।

 

निरीक्षक वाई एन शर्मा का खुशमिजाज और दिल फेक आदमी है तभी तो अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ भी काफी सारे रील/वीडियो इनके द्वारा बनाकर प्रसारित किया जा रहा है चूंकि पुलिस एक अनुशासित विभाग है और एक बड़े पद पर पदस्थ अधिकारी वाई एन शर्मा द्वारा स्वयं ऐसे विडियो प्रसारित करना उचित प्रतीत नहीं होता है।

निरीक्षक वाई एन शर्मा पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री अधीरे के समय से अब तक स्टेनो के पद पर कार्यरत है और विभागीय सूत्रों की माने तो अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की पदस्थापना/स्थानांतरण में निरीक्षक वाई एन शर्मा की अहम भूमिका रहती है शायद यही कारण है कि इनके हौसले बुलंद नजर आ रहे है और ऐसी रील उनके द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर डाली जा रही है

जिस प्रकार सक्ती जिले में पदस्थापना से सट्टा- जुआ, नशे के कारोबारियों की सामत आई है उसी प्रकार भ्रष्ट और अनुशासनहीनता करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर निलंबन और बर्खास्तगी की गाज भी।गिरी है। स्टेनो निरीक्षक वाई एन शर्मा का यह कृत्य पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के संज्ञान में है या नहीं परंतु संज्ञान में आने पर उनके द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है देखने योग्य होगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अवैध कबाड़ पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

श्री सिद्धार्थ तिवारी (पुलिस अधीक्षक, कोरबा) के कुशल निर्देशन तथा श्री नीतिश ठाकुर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा) के मार्गदर्शन में संचालित की गई। उनके सतत मार्गदर्शन में...

More Articles Like This

- Advertisement -