Acn18.com/कोरबा में सिविल लाईन थानांतर्गत एमपी नगर स्थित एमआईजी 1/139 नंबर के मकान में धावा बोलकर नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरातों की चोरी करने के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई। इस प्रकरण में पुलिस ने कुल चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है,जिनमें नितेश साहू और ललित भोई चोर हैं जबकि निखिल साहू नामक सराफा कारोबारी चोरी के जेवरातों का खरीददार है वहीं अमित काले चोरी के गहनों को गलाने का काम करता था। घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई थी,और सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीरों के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी आदतन चोर है और चोरी के माल को अक्सर निखिल सोनी और अमित काले को ही बेचा करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।
रिहायशी कॉलोनी के मकान में चोरी का हुआ खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार,चोरी का माल हुआ बरामद
More Articles Like This
- Advertisement -