Acn18.com.ऊर्जा धानी कोरबा में आज भी सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई ।सर्वमंगला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कनकी मुख्य मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार 39 वर्षीय फणीश्वर यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई ।पलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जप्त कर लिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गईहै
आज भी कोरबा की सड़क हुई खून से लाल, मानिकपुर निवासी 39 वर्षीय फणीश्वर की मौत
More Articles Like This
- Advertisement -