Acn18.com/स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी सेनानी सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु के बलिदान दिवस पर विवेकानंद सेवा सदन में धर्म जागरण मंच ने एक कार्यक्रम किया। विभिन्न समाज के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वामी भजनानंद सेवा आश्रम की प्रमुख सुश्री गिरिजेश नंदिनी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित थी।
स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्र के प्रति समर्पित गीत यहां पर प्रस्तुत किए गए। बलिदान दिवस के साथ-साथ हिंदू नव वर्ष को लेकर भी इस कार्यक्रम में चर्चा हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सहसंघ चालक किशोर बुटोलिया ने अपनी बात रखी और समाज से आग्रह किया कि हिंदू नव वर्ष पर अपने घरों और प्रतिष्ठानों में ध्वज अवश्य लगे और दूसरों को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी गिरिजेश नंदिनी ने कहा कि हम सभी को संकल्पित भाव से अपनी अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। जब तक तन मन धन से हर कोई अपना समर्पण नहीं करता है तब तक दूसरी बातों की सार्थकता नहीं हो सकती।
धर्म जागरण की इस बैठक में विद्या भारती के प्रांत प्रमुख जुड़ावन सिंह ठाकुर,अशोक तिवारी कैलाश नाहक सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई