spot_img

प्रेरणा महिला मंडल ने मनाया होली मिलन,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

Must Read

Acn18. Com.कुसमुंडा के आदर्श नगर में प्रेरणा महिला मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान और एकजुटता को समर्पित भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र कौर प्रीति झा अनु झा वार्ड 22 की पार्षद आशा साहू वार्ड 21 की पार्षद बालकी खजूर अंजलि पटेल आदि उपस्थित थी यह आयोजन क्षेत्र की महिलाओं को सख्त मंच प्रदान करने और उनके बीच आपसी प्रेम व सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया महिला दिवस व होली मिलन समारोह मैं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया महिलाओं ने जमकर नित्य किया इस कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न गेम्स और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया इसके बाद सभी ने होली खेल कर कार्यक्रम का समापन किया अध्यक्ष उमा कुमारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सख्त बनाना और उन्हें समाज में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है हमें उम्मीद है कि इस आयोजन से महिलाओं को एक दूसरे के साथ जुड़ने और अपनी समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिलेगा अध्यक्ष उमा सोनी सचिव तुलेश्वरी साहू कोसा अध्यक्ष मंजू यादव रुबी गुप्ता मनजीत कौर निक्की कौर मिशा रंधावा सदस्य रितु साहू निशा साहू किरण साहू सुमन रेखा शुक्ला निशा साहू जमुना चौधरी लक्ष्मी साहू निर्मला कश्यप श्वेता सिंह निर्मला कश्यप श्वेता सिंह अमिता सोनी प्रीटी मिश्रा सुषमा साहू दुर्गा सिंह दुर्गा राजपूत मिशा मोना मिश्रा सरोज संचिता नीलू प्रीति संजू उषा अनित लक्षण नीतू बबली आशा राधिका रंजना पुष्पा हेमलता बैसाखा ज्योति माधुरी आरती स़ुधा सीमा सोनाली तनु मनीषा रानी मीनाक्षी किरण सरला आदि उपस्थित थे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देहदान है महादान,चौहान परिवार ने निधन के बाद घर के बुजूर्ग महिला का देह किया दान,निर्णय ही हो रही जमकर प्रशंशा

Acn18.com/कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में रहने वाले चौहान परिवार ने ऐसा कार्य किया है,जिसे करना हर किसी के लिए...

More Articles Like This

- Advertisement -