Acn18.com/नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से एक बार फिर से नरेंद्र देवांगन पार्षद के रुप में निर्वाचित हुए है। खास बात ये है,कि इस बार उनका चुनाव निर्विरोध हुआ है। चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र देवांगन ने कहा,कि पिछले एक साल में उनके वार्ड में साढ़े चार करोड़ रुपयों के विकास कार्य हुए है। कांग्रेस शासनकाल में भी वे पार्षद रहे जहां कांग्रेस की उपेक्षा के बाद भी वार्ड के सरईपारा में 1 करोड़ रुपयों के लागत से नाला का निर्माण हुआ। भाजपा के सरकार में आने के बाद एक वर्ष के दौरान ढेंगुरनाला में 20 लाख रुपयों की लागत से नाली और सीसी रोड का निर्माण हुआ,सरईपारा में भी सीसी सड़क और नाली बनाई गई,नर्सरी पारा में 15 लाख रुपयों की लागत से नाली और सीसी सड़क बनाई गई। जोगियाडेरा में 15 लाख रुपयों की लागत से सामुदायिक भवन बनवाया गया। कोहड़िया में 1 करोड़ 82 लाख रुपयों की लागत से डामरीकृत सड़क बनाया गया। स्कूल भवन की मरम्मत कराई गई साथ ही प्राथमिक स्कूल के लिए नया भवन बनवाया गया। स्कूल में चाहरदिवारी बनवाई गई। इसके साथ ही साहू मुहल्ला में विकास के काम हुए और मुक्तिधाम में भी विकास के कई काम हुए।
वार्ड नंबर 18 में बह रही विकास की गंगा,एक साल में साढ़े चार करोड़ रुपयों के हुए विकास के काम: नरेंद्र देवांगन
More Articles Like This
- Advertisement -