भोपाल में केमिकल फैक्ट्री में आग, 40फीट ऊंची लपटें उठीं:गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में 40 दमकलें मौजूद; 10 किमी दूर से दिख रहा धुआं

ACN18.COM   भोपाल के गोविंदुपरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण है कि लपटें 40 फीट तक ऊंची उठ रही हैं। 10 किलोमीटर दूर से धुआं दिख रहा है।

फायर ब्रिगेड की करीब 40 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) भी मौजूद है। फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है।

जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे केमिकल फैक्ट्री है। यहां 40 हजार लीटर केमिकल रखा था। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है।