Acn18.com/प्रदेश के जांजगीर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नवागढ़ थानांतर्गत राछाभाटा चौक पर कैप्सुल वाहन और यात्री बस के मध्य जबरदस्थत भिडंत हो गई। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्रा घायल हो गए है,जिन्हें नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हादसे के दौरान चौक से आगे जाकर कैप्सुल वाहन भी पलट गया,जिसके चालक को भी चोटें आई है। हादसे को लेकर कप्सुल वाहन की तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है। कैप्सुल वाहन को जप्त कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कैप्सुल वाहन और यात्री बस के मध्य भिडंत,एक दर्जन यात्री घायल,कप्सुल वाहन भी अनियंत्रित होकर पलटा
More Articles Like This
- Advertisement -