acn18.com/ कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र का लंबे समय तक विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले और अखंड मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर की स्मृतियों को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है। भैसमा स्थित शासकीय कालेज परिसर मैं स्वर्ग की प्यारेलाल की प्रतिमा का लोकार्पण एक कार्यक्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।
कोरबा जिले के भेसमा मैं लंबे समय से कॉलेज का संचालन हो रहा है। बीते वर्षों में प्रदेश सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री प्यारेलाल कंवर के नाम पर इसका नामकरण किया था। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक धुरी काफी समय तक प्यारेलाल कंवर के आसपास घूमती रही। क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को देखते हुए महाविद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका लोकार्पण एक कार्यक्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत और पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जय घोष किया। दिवंगत उपमुख्यमंत्री के परिवार जान भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने अपने पिता विशाहु दास महंत और प्यारेलाल कंवर की नजदीकियों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से उन्होंने वर्षों पहले गरीबी के बावजूद नागपुर से शिक्षा ग्रहण की और बाद में जनप्रतिनिधि के रूप में अपने क्षेत्र का भला किया। स्पीच
डॉ महंत ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सोचना, योजना बनाना और उस पर क्रियान्वयन करना बड़ी बात होती है। हमारे जिले को ऐसे नेता प्राप्त हुए जिन्होंने अपनी सशक्त भूमिका निभाकर काफी कल्याण किया। स्पीच
छत्तीसगढ़ के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी। कार्यक्रम में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष सरवन सिंह कंवर सहित वर्धमान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उपस्थिति दर्ज करा