spot_img

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

Must Read

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेल्वे स्टेशन रोड काली मंदिर के पास गुढियारी रायपुर में तीन व्यक्ति एक सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक CG 04 ND 3066 में गांजा रखे हैं, जिसमें एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट स्काई ब्लू पेंट पहना है, जो उडिसा से काले रंग एवं नीले रंग की 02 बैग में गांजा लाकर रखे हुए हैं,

- Advertisement -

02 अन्य व्यक्ति जिसमें से एक पीले रंग का टी शर्ट स्काई ब्लू पेंट पहना है, दुसरा व्यक्ति जो छिंटदार फुल शर्ट मठमैला रंग का पेंट पहना पतला दुबला है के साथ गांजा खरीदी बिक्री कर रहे हैं कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशन पर मुखबीर की सूचना में बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया,

मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार मौके पर रेल्वे स्टेशन काली मंदिर के पास रोड किनारे एक सफेद रंग के एक्टीवा के पास तीन व्यक्ति मिले जिसे नाम पुछने पर अपना नाम प्रदीप द्विवेदी पिता चंद्रबदन द्विवेदी उम्र 32 साल ग्राम कसरूपडा थाना केसिंगा भवानी पाटना उडिसा निवासी होना बताया, बेग के अंदर टेप से लपेटा हुआ गांजा को अवैध रूप से बेचने के लिए रखना व अपने साथ खडे अन्य दो व्यक्ति के साथ गांजा बिक्री करने का सौदा करना बताये।

साथ में खडे दोनों व्यक्तियों से पुछताछ किया गया, जो अपना नाम उधव ताण्डी बताया अपने पास रखे नीले रंग के बेग में दो पैकेट टेप से लपेटा गांजा को प्रदीप द्विवेदी से अवैध रूप से बेचने के लिए सौदा कर रखना तथा दुसरा व्यक्ति का नाम पुछने पर शुभम शर्मा आजाद चौक रायपुर का होना बताया,

जिसे अपने पास रखे एक्टीवा के डिक्की एक पैकेट टेप से लपेटा हुआ गांजा प्रदीप द्विवेदी से अवैध रूप से बेचने के लिए सौदा कर रखना बताये, आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से गांजा 12 किलो 383 ग्राम गांजा कीमती 2,45000/- रूपये एवं एक मोटर सायकल एक्टीवा कीमती 40,000/- रूपये कुल जुमला 2,85000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 626/24 धारा 20(ख) NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी 1. प्रदीप द्विवेदी पिता चंद्रबदन द्विवेदी उम्र 32 साल पता ग्राम कसरूपडा थाना केसिंगा जिला भवानी पटना उडिसा 2. उधव ताण्डी पिता अजित ताण्डी उम्र 20 साल पता शिव मंदिर मयुर क्लब के पास पण्डरी थाना सिविल लाईन जिला रायपुर।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -