लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने पसान से दो ट्रैक्टर को किया जप्त पसान थाना के सुपुर्द कर कार्यवाही की है
ग्राम पंचायतों में रेत का अवैध उत्खनन
सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रत्येक स्तर के लिए 1 ट्रैक्टर(120 वर्गफीट जो आवास का क़िस्त मिला है तभी) हितग्राही के उपस्थित में लाया जाएगा ऐसा विभाग द्वारा समन्यव स्थापित कर व्यवस्था बनाया गया है । जबकि अवैध रूप से ग्रामो में रेत परिवहन किया जा रहा है । बिना रॉयल्टी के रेत ढुलाई अवैध है । SDM एवं खनिज विभाग दुवारा निगरानी रखा जा रहा है ।
मीटिंग में SDM सर दुवारा निर्देश दिया गया । अवैध रेत ढुलाई करते पाये जाने पर खनन विभाग दुवारा सीधा कड़ी कार्यवाही करते हुए गाड़ियों का राज सात किया जा रहा है