Acn18.com/कोरबा जिले में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक अनेक इलाके जलमग्न हो गए हैं। जल भराव के कारण जहां हालात असामान्य हुए हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी समस्याएं बढ़ी हैं। एक सड़क के कट कर बह जाने के कारण लोगों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है।यह मामला जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत का है। जहा ग्राम पंचायत ढोढातराई में 40 लाख में बनी पुलिया के साथ वॉल का निर्माण कराया गया था, तेज बारिश के कारण वॉल के बगल से पानी के तेज बहाव में सड़क कटती चली गई और बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित स्कूल और बाउंड्री वॉल के बह जाने के कारण ढोढातराई ग्राम का अन्य आश्रित ग्राम जामपानी, छातापाठ, लबेद , सुपातराई आदि गांवों से संपर्क टूट गया है।
पानी का वेग नहीं सह पाई और बह गई सड़क,कई गावों का संपर्क टूटा.देखिए वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -