कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल का पसान वन क्षेत्र एक बार फिर हाथियों की धमक से गूंज रहा है। बीती रात पसान के भाररापारा गांव में दो हाथी घुस आए और उन्होंने 7 से अधिक मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी यहां से खेतों की ओर गए और काफी फसल को रौड कर चौपट कर दिया। दो दांतेल हाथियों के गांव में प्रवेश की खबर पसान रेंजर रामनिवास को दी गई। उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव से 2 किलोमीटर दूर कोसाबाडी जंगल में विचरण कर रहे हैं जिसके कारण आसपास के ग्रामीण दहशत में है।
READ MORE: *मुख्यमंत्री के पी.जी.कालेज हेलीपेड कबीरधाम पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत*
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल का पसान वन क्षेत्र एक बार फिर हाथियों की धमक से गूंज रहा है। बीती रात पसान के भाररापारा गांव में दो हाथी घुस आए और उन्होंने 7 से अधिक मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी यहां से खेतों की ओर गए और काफी फसल को रौड कर चौपट कर दिया
दो दांतेल हाथियों के गांव में प्रवेश की खबर पसान रेंजर रामनिवास को दी गई। उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ गांव पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव से 2 किलोमीटर दूर कोसाबाडी जंगल में विचरण कर रहे हैं जिसके कारण आसपास के ग्रामीण दहशत में है