सांप काटने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत,नवापारा गांव में सामने आई घटना

कोरबा के नवापारा गांव में रहने वाली एक मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया,जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम इशिता यादव था। बताया जा रहा है,कि 6 वर्षीय इशिता यादव अपने घर पर सो रही थी,तभी उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर पहले भिलाईबाजार के अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में बच्ची का उपचार शुरु किया,बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है।