मानसून की भीषण बारिश से मुंबई पानी-पानी है। इधर, छत्तीसगढ़ में मानसून आने का एक महीना बीत चुका है और इसके कमजोर रहने से चिंता बढ़ा रही है। कम बारिश का ही असर है कि प्रदेश के प्रमुख बांध खाली हैं। अकेले गंगरेल डैम का पिछले साल की तुलना में जलस्तर 7 मीटर कम है। इसी तरह मॉडम सिल्ली बांध का हाल है। दुधावा बांध में पानी पिछले साल से 50 फीसदी कम है।
तांदुला, मिनीमाता बांगो, सिकासेर, खारंग, सोंढूर, कोडार, मनियारी, केलो और अरपा भैंसाझार का भी यही हाल है। प्रदेश के बड़े बांधों की कुल क्षमता 5335 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसके एवज में अभी 1869 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी ही शेष है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 23 बड़े और 283 छोटे डैम हैं जिनकी कुल क्षमता 73.40 बिलियन क्यूबिक मीटर है।
प्रदेश के 12 बड़े बांधों में सिर्फ 34.91% पानी है। जो पिछले दो साल की तुलना में काफी कम है। 2023 में इस दौरान जहां 59.62% पानी था तो वहीं 2022 में 43.48% पानी मौजूद था। जबकि 34 छोटे बांधों की बात करें तो इसमें भी पिछले दो साल की तुलना में बहुत कम पानी है। इसमें वर्तमान में 30.39% पानी है, जबकि 2023 में 54.62% तो 2022 में 42.8% पानी मौजूद था। वहीं, 8 जुलाई तक प्रदेश में औसत से 28% कम बारिश हुई है। 1 जून से 8 जुलाई तक राज्य में औसत 207 मिमी बारिश हुई। इस दौरान का औसत 286.7 मिमी है।
24 साल में 11 बार सूखे के हालात
कमजोर मानसून प्रदेश में सूखे की आशंका को बढ़ा रहा है। वैसे छत्तीसगढ़ बनने के बाद से प्रदेश में अब तक 11 बार सूखे के हालात बने हैं। इस दौरान 767 तहसील सूखे की चपेट में आईं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 साल में 152 जिलों में सूखे का प्रभाव रहा। इनमें कम से कम 9 और अधिकतम 117 तहसीलें प्रभावित हुईं। 2015-16 में जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, सरगुजा जिलों को छोड़कर बाकी प्रदेश में सूखा था।
उम्मीद… 12 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट
8 जुलाई तक प्रदेश में औसत से 28% कम बारिश हुई है। 1 जून से 8 जुलाई तक राज्य में औसत 207 मिमी बारिश हुई। इस दौरान का औसत 286.7 मिमी है। राज्य के 33 में से 20 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। इनमें बेमेतरा और सरगुजा में 60% से कम बारिश हुई है।
अगले चार दिनों यानी 12 जुलाई तक प्रदेश के सभी संभागों में तेज बारिश के आसार हैं। मानसून की गतिविधियां बढ़ने की वजह से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जगहों पर भारी बारिश के आसार
9 जुलाई – जशपुर, बलरामपुर में भारी बारिश होगी। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम होने संभावना।
10 जुलाई – भारी बारिश की चेतावनी नहीं। सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
11 जुलाई – सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में भारी बारिश। शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम
12 जुलाई – सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा में भारी बारिश। शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश।