spot_img

11 को रद्द रहेगी इतवारी एक्सप्रेस, देर से चलेंगीं ये गाड़ियां.

Must Read

Acn18.com रायपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत काँसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में स्थित समपार संख्या 221 में आरसीसी स्लेब का लांचिंग का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। प्रभावित गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है…

- Advertisement -

रद्द होने वाली गाड़ियां :

1. 12 जून को टाटानगर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां :1. 11 जून को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी।2. 11 जून को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 एक्सप्रेस 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।3. 11 जून को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।4. 12 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 07 घंटे देरी से रवाना होगी।

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाड़ी:

1. 11 जून को आरा से रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में समाप्त होगी तथा 12 जून को 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के रूप में राउरकेला स्टेशन से प्रारम्भ होगी। इस प्रकार 12 जून को 13288/13287 आरा-दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, दुर्ग~राउरकेला-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रायपुर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स सरगना आयुष अग्रवाल को किया गिरफ्तार

acn18.com/ रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग्स के धंधे...

More Articles Like This

- Advertisement -