acn18.com कोरबा / कोरबा में आदिवासी सहकारी समिति के कर्मचारियों की मनमानी के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। समिति के जिम्मेदार अधिकारी ऐन मौके पर गायब रहते हैं, वही ऑपरेटर द्वारा किसानों को सर्वर डाउन होने की दलील देकर वापस भेज दिया जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी में दूरदृदराज से आने वाले किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये नजारा बरपाली में स्थित आदिवासी सेवा सहकारी समिति का है। इस समिति में 1500 से अधिक पंजीकृत किसान हैं। जो अब खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए है। भीषण गर्मी के इस चिलचिलाती धूप में ये किसान खाद-बीज लेने पहुंचे हैं। सुबह से इंतजार करते हुए दोपहर के 2 बज गए लेकिन समिति का प्रबंधक नदारद है। करीब 5 से 10 किलोमीटर दूर से आए इन किसानों की समस्या पर गौर करने वाला कोई नहीं है। प्रबंधक इसी तरह अपनी सहूलियत के अनुसार समिति पहुंचता है और ही ऑपरेटर आयदिन सर्वर डाउन होने की बात करके किसानों को परेशान करता है। समिति के इस रवैए से बुजुर्ग किसान काफी परेशान है।
किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जब हमने कम्प्यूटर ऑपरेटर से बात की तब उन्होंने बताया,कि तकनीकी समस्या के कारण खाद-बीज का वितरण नहीं हो पा रहा है। पिछले चार दिनों से सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है,जिसके कारण किसान परेशान है।
किसानों को हो रही समस्या को लेकर प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत ताकी उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।