जहर का सेवन कर छात्रा ने दी जान,कारणों का नहीं चल सका पता

Acn18.com/कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। छात्रा का नाम परमेश्वरी था,जिसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। ग्राम बोतली स्थित अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा करतला स्थित अपने घर आई हुई थी। किसी काम से वह कहीं जा रही थी,इसी दौरान रास्ते में वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।