acn18.com कोरबा / कोरबा के बुधवारी बाजार में लगने वाली दुकानों में बिजली का उपयोग तो जरूर हो रहा है लेकिन अवैध रूप से। लंबे समय से यह काम धड़ल्ले से चल रहा है और इसके जरिए सीएसईबी को चपत लगाई जा रही है। यह मामला सीएसईबी के संज्ञान में है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर पाड़ीमार जोन की सहायक अभियंता माधवी पटेल ने सुझाव दिया है कि गर्मी में संसाधन का उपयोग करने के लिए बुधवारी बाजार के लोग सीएसईबी से अस्थाई कनेक्शन ले सकते हैं।
असुविधा से बचने सीएसईबी देगा अस्थाई कनेक्शन.बुधवारी बाजार में बिजली चोरी पर संज्ञान नहीं
More Articles Like This
- Advertisement -