रंगोले नाला के पास 4 दिन पहले अधजली स्थिति में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान शोएब खान के रूप में कर ली गई है। मृतक रायपुर के मौदहा पारा क्षेत्र का निवासी था। उसकी माँ ने इस मामले में शेखर साहू नामक युवक की भूमिका पर संदेह जताया है।
कोरबा जिले के पाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगोले नाला के पास पिछले दिनों एक युवक का शव अधजली स्थिति में मिला था । पहचान छुपाने के लिए इस प्रकार की कोशिश इस मामले में की गई थी। आसपास के इलाके के लोगों के द्वारा देखे जाने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी । मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम के द्वारा इसकी जांच की जा रही थी । इस बीच कई इनपुट प्राप्त हुए जिस पर पुलिस ने आगे की जांच की। इस दौरान रायपुर निवासी मुन्नी खान ने मृतक की पहचान अपने पुत्र शोएब खान के रूप में की। उसने बताया कि शोएब e rikshaw चलाता था। ईद से पहले बेटे ने 300 रुपये मांगे थे। उसकी दोस्ती शेखर साहू से थी, जो घटना से कुछ दिन पहले तक साथ मे था।
Vo पाली पुलिस के द्वारा पहले ही इस मामले में मर्ग कायम किया गया था और हत्या की आशंका के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही थी। अब जबकि मृतक की मां के द्वारा कई प्रकार की जानकारी मीडिया से शेयर की गई है। ऐसे में संभावना है कि पुलिस संबंधित व्यक्ति और उसके संपर्क में रहे अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है ।