spot_img

छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला खदान धंसी, 2 की मौत:चोरी-चोरी कोयला निकालने गए थे तीन लोग, पानी पीने बाहर निकले युवक की बची जान

Must Read

acn18.com सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर में शुक्रवार शाम कोयला खदान धंसने से नाबालिग समेत 2 लोगों की दबने से मौत हो गई। रेस्क्यू कर देर रात तक दोनों के शव बाहर निकाले गए। जहां हादसा हुआ है, वहां कई दिनों से चोरी से कोयला निकाला जा रहा था।

- Advertisement -

दरअसल, सुखरी भंडार गांव से करीब 3 किमी दूर सानीबर्रा जंगल के बांदा ढोड़गा में शुक्रवार को एक नाबालिग के साथ दो युवक अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए पहुंचे थे। वे अवैध खदान की सुरंग में घुसकर कोयला निकाल रहे थे।

पानी पीने बाहर आया तीसरा साथी बचा

इसी दौरान अचानक खदान की छत धंसने से तिरंगा मंझवार (17) और बुधलाल मझवार (20) दब गए। उनका तीसरा साथी लक्ष्मण मंझवार किस्मत से पानी पीने के लिए बाहर निकला था, जिससे उसकी जान बच गई। उसी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।

सूचना मिलने पर वन विभाग और उदयपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से उन्हें देर शाम बाहर निकाला गया। उदयपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।

कई दिनों से निकाला जा रहा था कोयला

उदयपुर क्षेत्र के जंगलों के नीचे कोयले का भंडार है। बांदा ढोड़गा में जहां हादसा हुआ, वहां कई दिनों से अवैध खदान से कोयला निकाला जा रहा था। इसके लिए दो सुरंगें बनाई गई हैं। यहां से कोयला निकालकर ईंट भट्ठों में बेच दिया जाता है।

उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि अवैध खदान को वन विभाग ने बंद कर रहा है। ऐसी कोई और अवैध खदान क्षेत्र में संचालित मिली तो उसे भी बंद कराया जाएगा। बांदा ढोड़गा में करीब 150 फीट तक लंबी सुरंग है।

एक दिन पहले वन विभाग ने दी थी चेतावनी

बताया जा रहा है कि 11 अप्रैल को वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कोयला निकालने वालों को समझाइश देकर भगा दिया था। वनकर्मियों ने गांव में मीटिंग लेकर ग्रामीणों को कोयला निकालने के लिए खतरनाक क्षेत्र में न जाने की हिदायत भी दी थी। वन अमला इन सुरंगों को बंद कर पाता, इससे पहले ही हादसा हो गया और दो की जान चली गई।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिलेवासियों को 625.28 करोड़ से अधिक लागत की दी अनेक विकास कार्यों की सौगात,607.85 करोड़ से अधिक राशि के 250...

Acn18.com /मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में...

More Articles Like This

- Advertisement -