Acn18.com कोरबा/ फागुन की शुरुआत क्या हुई, पावर सिटी में मौसम का रंग ढंग ही बदल गया। सुबह से सूरज लुकाछिपी का खेल खेलता रहा। शाम होते ही तेज हवाओं ने मौसम को सर्द कर दिया। हवा के झोंकों ने पेड़ पौधों के सामने बचने की चुनोती पेश की। जबकि अंधड़ के चक्कर मे कोरबावसियों को राखड़ वर्षा का भी सामना करना पड़ा। जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओला गिरने के समाचार भी प्राप्त हुए हैं।
बसंत पंचमी के बाद पहली बार आया अंधड़.तेज हवा के झोंको से पेड़ पौधों का बुरा हाल, हुई राखड़ वर्षा
More Articles Like This
- Advertisement -