acn18.com कोरबा/लगभग 1000 करोड़ वार्षिक बजट वाले नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम किया जा रहा है। अधोसंरचना के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी सहित मनोरंजन व सौंदर्यीकरण को लेकर भी काम किया जा रहा है। कोरबा में अनेक स्थानों पर सौंदर्यीकरण के तहत स्थापित की गई प्रतिमाओं को बेहतर रखरखाव की जरूरत महसूस हो रही है।
राजस्व और संसाधनों के मामले में नगर पालिका निगम कोरबा की गिनती प्रदेश में अग्रणी क्रम में होती है। 90 के दशक के अंतिम में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को भंग करने के साथ नगर पालिक निगम का गठन तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया था। इस तरह से निगम की स्थापना को लगभग 25 वर्ष का समय हो रहा है। इतने वर्ष की यात्रा में नगर पालिका निगम ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं और नए कार्यों को आगे बढ़ाना भी जारी रखा है। शहर को साफ सुथरा और सुंदर दिखाने को लेकर उसकी कोशिश जारी है। सौंदर्यीकरण जैसे कार्य इसी का एक हिस्सा है जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों के अलावा सैनिकों के स्टैचू लगाए गए हैं तो कहीं पर प्रकृति को दर्शाने वाले चित्र। इसके माध्यम से एक अच्छा संदेश देने की कोशिश जरूर की गई लेकिन इनका पर्याप्त रख रखा हो नहीं हो पा रहा है जिसके चलते उनकी हालत वर्तमान में अच्छी नहीं है। लोग मानते हैं कि इस मामले में जितनी जिम्मेदारी है नगर निगम की है उतनी ही जिम्मेदारी नागरिकों की भी है। अगर संयुक्त रूप से काम होता है तो सब कुछ बेहतर होगा और तस्वीर भी बदलेगी।
भारत सरकार की योजना के अंतर्गत स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नगर निगम पूर्व की रैंकिंग लगातार सुधर रही है और उसे सम्मानजनक स्थान मिल रहा है । जरूर इस बात की है कि जिस सोच के साथ नगर निगम के द्वारा अनेक स्थानों पर सौंदर्यीकरण किया गया है, उसके प्रभाव के बारे में चिंता भी की जाए।