spot_img

कोरबा : शादी समारोह के दौरान दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश ,लोगों ने हेलमेट पहनकर किया डांस ,लोगों को किया गया जागरुक.देखिए वीडियो..

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा जिले के मुड़ापार क्षेत्र में हो रही शादी समारोह में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। यहां शादी समारोह में आए मेहमानों ने हेलमेट पहनकर डांस किया आर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक किया। अपने अनोखे डांस के जरिए उन्होंने लोगों से हेलमेट पहनने की अपनी की।

- Advertisement -

मुड़ापार निवासी सेद यादव का परिवार निवास करता है जहां एक ही परिवार में 38 सदस्य हैं सेद कुमार यादव की बड़ी बेटी नीलिमा यादव स्पोर्ट्स टीचर है जिसकी शादी बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुडा गांव में रहने वाले खम्हन यादव से हो रहा है। शादी समारोह के दौरान उनके यहां बाइक से आए मेहमानों को हेलमेट देकर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक किया। वही पारिवारिक सामूहिक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें घर के सदस्यों ने हेलमेट पहनकर एक गाने में डांस किया और लोगों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए जागरूक किया गया कार्यक्रम काफी मनमोहक था जिसे देखने आसपास की बस्ती के लोग भी पहुंचे हुए थे और सभी ने प्रशंसा की।

हेलमेट डांस में 12 सदस्यों ने डांस किया इसके अलावा इस शादी कार्यक्रम में मनमोहक गड़वा बाजा का भी लोगों ने आनंद उठाया।सेद यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कल्चर को जिंदा रखने,छत्तीसगढ़ी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ शादी किया जा रहा है। गड़वा बाजा का लोग जमकर लुत्फ भी लोग उठा रहे है।सेद यादव ने ये भी बताया कि शराब पी कर वाहन न चलाये न ऐसे चालक के साथ बैठे।आए दिन शराब के नशे के चलते हादसे हो रहे हैं कई लोगो की जान तक जा रही है ऐसे लोगो को जागरूक करने इस तरह का कार्यक्रम रखा गया है।

देखिए वीडियो……..

कोरबा : महतारी वंदन योजना की हुई शुरुआत, रजगामार में लगाया गया शिविर ,लिए जा रहे हैं आवेदन

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आत्मविश्वास और उत्साह के साथ मेहनत करने से मिलती है सफलता : उप मुख्यमंत्री साव

acn18.com/  रायपुर। अपनी मंजिल तय करते वक्त खुद को किसी सीमा में न बांधें, आत्मविश्वास के साथ शत प्रतिशत...

More Articles Like This

- Advertisement -