acn18.com कोरबा/ कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में पिता और पुत्री की रिश्ते को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अपनी नाबालिग सौतेली पुत्री पर बुरी नियत रखने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्राम बरतराई का है जहां आरोपी पिता अपनी नाबालिग सौतेली पुत्री के साथ पिछले 3 माह से अश्लील हरकत करता था। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तब आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
कटघोरा थाना में मौजूद ये वही व्यक्ति है,जो अपनी नाबालिग सौतेली पुत्री पर बुरी नियत रखता था। पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। मामला ग्राम बरतराई का है जहां रहने वाला आरोपी पिता अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ पिछले तीन माह से अश्लील हरकत करता था। नाबालिग ने अपनी बड़ी बहन को जब पूरी बात बताई तब थाना जाने के डर से आरोपी पिता ने बहन व मां के साथ मारपीट कर मां को बंधक बना लिया। बड़ी बहन छोटी बहन को लेकर जब थाना पहुंची तब पुलिस एक्शन में आई और सौतेली पिता को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी पिता के खिलाफ धारा 354 के साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। कोर्ट में पेश करने बाद आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम में दीपावली जैसा माहौल, रंगीन रौशनी से जगमगा उठा बगिया