Acn18.com मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नशेड़ी कार चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना मनेन्द्रगढ़ के बरबसपुर एनएच-43 की ये घटना है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कार चालक मध्यप्रदेश के कोतमा का रहने वाला है। आरोपी नई कार लेकर छत्तीसगढ़ से एमपी जा रहा था। इस दौरान वो काफी नशे में था। एनएच-43 में तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में एक महिला और दो युवक शामिल है। पुलिस मृतकों की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। वहीं इस हादसे में दो बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।