spot_img

किस्मत परखने के लिए जुआ की फड़ लगायी गांव में ,पुलिस ने पांच आरोपयिों को दबोचा

Must Read

acn18.com कोरबा /पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये थे। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा  भूषण एक्का के मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक युवराज तिवारी एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में दिनांक 02.11.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि थाना उरगा क्षेत्र अंतर्गत उरगा चाम्पा बॉर्डर के पास चाम्पा के लोग जगह बदल बदल के जुआ खेल रहे हैं। दिनांक 02.11.23 को कोथारी के पास तिलाई भाटा के जंगल में जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर थाना उरगा और साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम बनाकर तिलाई भाटा जंगल में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलने वाले 05 जुआड़िओ को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास से एक नग त्रिपाल,52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाइल फोन, 05 नग मोटरसाइकिल, नगदी रकम 6490/- उनके पास से मिला। उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी, उनि. नवल साव, सउनि. अजय सोनवानी, अनिल खांडे, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा, आरक्षक प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रवि चौबे, सुशील यादव, डेमन ओगरे, रितेश शर्मा, वीरेंद्र अनंत, जंगल सिंह, राम पाटले, कमलेश आयाम शामिल रहे।

- Advertisement -

अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र किया जारी, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सम्पूर्ण विकसित राज्य बनाने का 5 साल में काम करेंगे हम

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -