पशु प्रेमियों का अनोखा प्रदर्शन: खुद को पिंजरे और जाल में फंसाकर जानवरों की तकलीफ महसूस कराने की कोशिश, युवाओं से की ये अपील

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पशु प्रेमियों का अनोखा प्रदर्शन (Animal lovers protest) देखने को मिला। जहां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर युवाओं ने खुद को पिंजरे और जाल में फंसाकर लोगों को जानवरों की तकलीफ महसूस कराने की कोशिश की। युवाओं ने आम लोगों तक फील देयर पेन अभियान के तहत अपनी बात पहुंचाई। इस दौरान अपील करते हुए कहा कि पशुओं पर अत्याचार बंद करें।

पिंजरे के अंदर बैठे बेजुबान जानवर का दर्द महसूस कराने के लिए जबलपुर में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ। स्वतंत्रता दिवस पर वीगन सोसाइटी के युवाओं ने खुद को पिंजरे में बंदकर बैठ गए और लोगों को जानवरों की तकलीफ को महसूस कराने की कोशिश की। युवाओं ने अपील की है कि पशुओं पर अत्याचार करना बंद करें।