spot_img

भाजपा टिकट पाने के लिए प्रारंभ हो गई गला काट प्रतियोगिता. नगर निगम कोरबा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी पार्षदों में महाहव

Must Read

कोरबा.छत्तीसगढ़ के आसन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ने वालों की धड़कन तेज हो गई हैं. कोरबा जिले की कोरबा शहर सीट सर्वाधिक चर्चा में रहती है. भाजपा कोरबा सीट को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. कोरबा से चुनाव लड़ने के इच्छुक भाजपा नेताओं ने अपने पांसे फेंकने शुरू कर दिए हैं. इसी रणनीति और राजनीति का ही हिस्सा है नगर निगम कोरबा में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल से त्यागपत्र मांग कर किसी और को नेता प्रतिपक्ष बनाने की चाहत प्रकट करना.

- Advertisement -

15 वर्ष से कोरबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने की कवायद कर रहे भाजपाइयों को इस बार चुनाव जीतने की उम्मीद है. इन वर्षों मैं कांग्रेस नेता जयसिंह अग्रवाल यहां से लगातार विजयी होकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भाजपा संगठन चाहता है कि कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर आसन्न विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी जाए. भाजपा के कई नेता टिकट पाने की आस लिए पिछले कई महीनों से दीवारों में पार्टी का यश गान लिखवाने के साथ ही रायपुर और दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं. एक दूसरे को अपना सियासी रकीब मानते हुए इनके विरुद्ध प्रमाण भी एकत्रित किए जा रहे हैं. कैसे मेरी छवि बेहतर हो और सामने वाले की धूमिल हो इसके प्रयास निरंतर जारी हैं. चुनावी रणनीति के तहत ही संगठन हो अथवा अन्य पद उसे प्राप्त करने की कोशिश चल रही है.

कोरबा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का पद भी महत्वपूर्ण माना जाता है. भाजपा के सभी पार्षद नेता प्रतिपक्ष के निर्देश का पालन करते हैं. भाजपा पार्षद हितनंद अग्रवाल पिछले लगभग साढे 3 वर्षों से नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वहित कर रहे हैं. अब पता चला है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष पद से हटाकर किसी और को नेता बनाने कीकोशिश चल रही है. सूत्र बताते हैं कि 22 भाजपा पार्षदों ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर उसे संगठन तक पहुंचाने का प्रयत्न शुरू कर दिया है. इस ज्ञापन में उल्लेख है कि नेता प्रतिपक्ष को बदला जाए. इन पार्षदों का परोक्ष रूप से आरोप है कि वर्तमान नेता प्रतिपक्ष को सत्ताधारी दल के विरुद्ध जितना मुखर होना चाहिए वह नहीं है. कुछ अधिकारियों के प्रति उनका व्यवहार काफी नरम है.

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष पद से हितानंद की विदाई करवाने के बाद भाजपा पार्षदों की ख्वाहिश है कि कोई मुखर पार्षद नेता प्रतिपक्ष बने, जैसे सुफल दास महंत.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के कोरबा निवासी अनेक नेता अगला चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. वॉल पेंटिंग करवा कर अपने नाम का डंका बजवाने का प्रयत्न जारी है. भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व महामंत्री नवीन पटेल समेत कई ऐसे नेता हैं जो ख्वाब देख रहे हैं कि पार्टी टिकट दे देगी तो उन्हें खुद को विधायक कहलवानें का अधिकार कोरबा की जनता दे देगी.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेलएनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल,...

acn18.com/ कोरबा। सोमवार को शुभ घड़ी में कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -