spot_img

KORBA: रेलवे फाटक बना परेशानी का सबब, घंटो खड़े होकर लोगों को करना पड़ता है इंतजार, आरओबी की कमी की जा रही है महसूस

Must Read

Acn18.com/इमलीडुग्गू रेलवे क्राॅसिंग पर बना फाटक आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। फाटक के हमेशा बंद रहने से लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है। फाटक के हमेशा बंद रहने से हमेशा जाम लगा रहता है जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशान होना पड़ता है।

- Advertisement -

कोरबा शहर फाटकों का शहर बन गया है जहां नियमित अंतराल में मालगाड़ियों के अवागमन के कारण फाटक हमेशा बंद रहते हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पवन टाॅकिज,ईलीडुग्गू,रेलवे स्टेशन मार्ग,टीपी नगर और सीएसईबी चैक पर रेलवे क्राॅसिंग तो बना दिया गया है लेकिन पवन टाॅकिज रेलवे क्राॅसिंग को छोड़कर और कहीं भी आरओबी नहीं बनाया गया है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मालगाड़ी के आने पर लोगों को फाटक के खुलने का काफी इंतजार करना पड़ता है। खासकर इमलीडुग्गू रेलवे क्राॅसिंग का जो हमेशा ही बंद रहता है। रेलवे स्टेशन के नजदीक होने के कारण यात्री और माल गाड़ियों का अवागमन लगातार होता रहता है जिससे लोग खड़े होकर फाटक के खुलने का इंतजार करते रहते है।

अब समय आ गया है जब शहर के मुख्य रेलवे क्राॅसिंग पर आरओबी का निर्माण किया जाए। कोयले की ढुलाई के लिए सड़कों को काटकर रेलवे लाईन को बिछा दी गई लेकिन आम जनता की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया। आम जनता के हित में जनप्रतिनिधीयों को ध्यान देने की जरुरत है ताकी लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोगस दस्तावेज से मुआवजा लेने की शिकायत पर पहुंची सीबीआई की टीम, छाया प्रति लेकर लौटे अधिकारी देखिए वीडियो

acn18.com/  सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने सोमवार को कोरबा जिले के दीपका  थाना क्षेत्र अंतर्गत मलगांव...

More Articles Like This

- Advertisement -