Acn18.com/लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को भ्रष्टाचार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग करने वाले दो आरोपियों को जांजगीर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक आरोपी पूर्व पीडब्ल्यूडी कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जांजगीर जिले की पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को भ्रष्टाचार के मामले में फंसा देने की धमकी देकर 2 लाख रूपए की मांग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पीडब्ल्यूडी का पूर्व कर्मचारी दिलीप सुपकर अपने साथी गंगेसरानंद जगत के साथ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलगंजन साय को फोन पर धमकी देकर रुपयों की मांग कर रहा था। मामले की शिकायत एसडीओ ने जांजगीर थाने में दर्ज करा दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जांजगीर चांपा पुलिस ने दिलीप को बिलासपुर से वही गंगेसरानंद को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी जांजगीर चांपा अनिल कुमार सोनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों के पास से 4 नग मोबाइल जप्त किया गया है। आईपीसी की धारा 384 507 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।