spot_img

युवक को 3 बदमाशों ने मारा चाकू:अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, लोगों ने कहा- नशेड़ियों पर लगाम कसने में पुलिस नाकाम

Must Read

Acn18.com/अंबिकापुर शहर के सतीपारा इलाके में शौचालय के पास बैठकर गांजा पी रहे 3 बदमाशों ने युवक के पेट में चाकू मार दिया। घटना के 2 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम शहर के सदर रोड निवासी मंजर खान (35 वर्ष) सतीपारा के दीवान तालाब स्थित शौचालय में शौच करने गया थाl इस दौरान वहां पर 3 युवक कालू, दुर्गेश और संतोष बैठकर गांजा पी रहे थे। मंजर खान को देख तीनों युवकों ने उससे विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर तीनों बदमाशों ने उसके पेट में चाकू मार दिया। चाकू के हमले में घायल युवक किसी तरह खुद ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं

पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पिछले महीने भी दो नशेड़ियों ने एक युवक को इसी मोहल्ले में चाकू मार दिया था। बता दें कि सतीपारा इलाका नशे के लिए बदनाम है। यहां हर दिन ब्राउन शुगर, गांजा, अवैध इंजेक्शन और सिरप पीने वाले नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार भी किया जाता है। ऐसे में इस मोहल्ले में आए दिन मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस बदमाशों पर कोई लगाम नहीं लगा सकी है।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

चाकू के हमले में घायल युवक के भांजे राशिद खान की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बदमाश कालू, दुर्गेश और संतोष के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 324 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त न के बराबर है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -