spot_img

दो नाबालिक सहित 6 लोगों ने की थी लूट, निकाला जुलूस, ड्राइवर से मारपीट करने के साथ नगदी रुपए लूटे

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा में हसदेव पुल के पास एक ट्रक चालक से लूटपाट और मारपीट करने की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेने के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने इन सभी का जुलूस निकाला और लोगों को संदेश देने की कोशिश की कि अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।

- Advertisement -

कोरबा शहर ने एक बार फिर यह देखा कि अपने गलत इरादों का प्रदर्शन करने का अंजाम क्या होता है और इस प्रकार के मामलों में लिफ्ट रहने वालों का जुलूस किस तरह से पुलिस निकालती है। इन तस्वीरों में पुलिस के घेरे में नजर आ रहे चार युवक लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। इनके दो साथी नाबालिक है जो इस जुलूस का हिस्सा नहीं बनाये गए। कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर को हसदेव पुल के पास कोरबा निवासी इमरान खान के ट्रक चालक से आरोपियों ने बेल्ट और अन्य चीजों से मारपीट करने के साथ ₹6000 नगदी रकम की लूटपाट की थी और भाग गए थे। मामले की रिपोर्ट के बाद जांच पड़ताल की जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल की जिम्मेदारी पुलिस ने पूरी गंभीरता से निभाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ₹2500 बराबर हुए हैं जबकि शेष राशि खर्च करने की बात कही गई है। इस मामले में अगली कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।

कोरबा के जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि लंबित मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के साथ सभी तरह के अपराधों में अंकुश लगाने के लिए काम किया जाए। अन्य स्थिति में जवाबदेही तय करने की व्यवस्था भी की जानी है। समयबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस को अपना कामकाज करना है इसलिए भी सभी क्षेत्रों से अच्छे नतीजे प्राप्त हो रहे हैं और जिले में एक बेहतर पुलिसिंग देखने को मिल रही है

CG NEWS : मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया, दीपांशु काबरा ने कार्यभार सौंपकर दी बधाई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Acn18.com दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण...

More Articles Like This

- Advertisement -