spot_img

करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत:चरने के लिए निकली थीं, उसी दौरान हुआ हादसा; किसान ने की मुआवजे की मांग

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई है। सभी मवेशियां चरने के लिए गई थीं। उसी दौरान हादसा हो गया है। जिसके चलते मौके पर ही सभी मवेशियों की मौत हो गई है। मामला दशरंगपुर चौकी क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जिले में पिछले दिनों तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। इस वजह से कई स्थानों पर बिजली के तार टूटे थे। वहीं दशरंगपुर से ओड़िया के लिए 11केवी लाइन गई हुई है, जो आंधी-बारिश के चलते इन दिनों नीचे झुक गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने इस बात की शिकायत दशरंगपुर सब स्टेशन में की थी। मगर किसी ने बात नहीं सुनी।

बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ है। अचानक से तार टूटकर इन मवेशियों पर गिर गया। पशु मालिक ने कहा कि रोज की तरफ मैंने खाली खेत पर इन्हें छोड़ दिया था। सभी चर रही थीं। अचानक वे बगल के खेत पर चलें गईं और यह हादसा हो गया है।

उसने बताया है उसका जीवन यापन इन मवेशियों के सहारे होता था। मगर इस हादसे के चलते उसकी सामने परेशानी खड़ी हो गई है। किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Acn18.com दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण...

More Articles Like This

- Advertisement -